Zero Se Restart Review: खुद को ‘महान’ जताने की विधु की एक और कोशिश, 70 मिनट की फिल्म के छह सौ रुपये!
Share News
‘जीरो से रिस्टार्ट’ की तारीफ जिस एक बात के लिए की जा सकती है, वह ये है कि विधु विनोद चोपड़ा ने देश में डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने का जो बीड़ा उठाया है, वह देश में मनोरंजन के एक नए अध्याय की शुरूआत हो सकती है।