Zelenskyy vs Putin: ‘जंग जारी रखना चाहते हैं पुतिन, बस ट्रंप को यह बताने से डर रहे’, जेलेंस्की का पलटवार
Share News
जेलेंस्की ने कहा, ‘वास्तव में वह स प्रस्ताव को नामंजूर करने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि पुतिन निश्चित रूप से राष्ट्रपति ट्रंप को यह बताने से डरते हैं कि वह इस युद्ध को जारी रखना चाहते हैं। वह यूक्रेनियों की जान लेते रहना चाहते हैं।’