Latest Yash Raj Films: अहान पांडे-अनीत से पहले इन सितारों ने भी किया YRF से डेब्यू, कहां है इनके करियर की गाड़ी? July 20, 2025 shishchk Share NewsCelebs Who Made Debut In YRF Film: अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से छा गए हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। इस बहाने जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने YRF की फिल्मों से एक्टिंग डेब्यू किया।