‘X’ Down: चार घंटे में दूसरी बार ‘एक्स’ की सेवाएं ठप, दोपहर में आधे घंटे से ज्यादा समय तक परेशान हुए थे यूजर्स
Share News
सर्वर डाउन होने के बाद यूजर्स को एप या वेब पर ‘एक्स’ खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ‘एक्स’ का उपयोग करने के लिए जैसे ही उपयोगकर्ता एप या ब्राउजर पर जाते, उन्हें एरर का संदेश मिलता।