Friday, April 18, 2025
Latest:
Business

X पर मस्क ने ट्रम्प का इंटरव्यू लिया:पूर्व राष्ट्रपति बोले-हमले के बाद भगवान पर भरोसा बढ़ा, कमला राष्ट्रपति बनीं तो देश बर्बाद हो जाएगा

Share News

अमेरिकी बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने मंगलवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का X स्पेस पर इंटरव्यू लिया। ऑडियो फॉर्मेट में यह बातचीत 2 घंटे 6 मिनट चली। सबसे पहले मस्क ने पेंसिल्वेनिया में उन पर हुए हमले के बारे में पूछा। ट्रम्प ने हंसते हुए कहा कि वह अनुभव बहुत बुरा था। हमले के बाद से वे भगवान ज्यादा भरोसा करने लगे हैं। ट्रम्प ने इंटरव्यू में बाइडेन और कमला हैरिस पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इनकी नीतियों की वजह से देश में 100 सालों में सबसे ज्यादा महंगाई है। दूसरे देशों के अपराधी अमेरिका में घुस रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग से नरमी बरतने के आरोपों पर ट्रम्प ने कहा कि वह पुतिन और किम जोंग को अच्छे से जानते हैं। वे बेहद चालाक और क्रूर नेता हैं। उन्होंने पुतिन को यूक्रेन पर हमला न करने की सलाह दी थी। उन्होंने वादा भी किया था कि वे ऐसा नहीं करेंगे। 15 प्वाइंट्स में पढ़ें ट्रम्प के इंटरव्यू की बड़ी बातें… मस्क बोले- ओबामा ने 6 घंटे तक इंतजार कराया
बातचीत के दौरान मस्क ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कट्टर वामपंथी बताया। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी कमला को एक लिबरल नेता के तौर पर पेश कर रही है जो कि सच नहीं है। हकीकत में वे ज्यादा ही वामपंथी हैं। इस पर ट्रम्प ने कहा कि हां, वह पागलपन की हद तक कट्टर वामपंथी हैं। मस्क ने इंटरव्यू में कहा कि वो पहले ओबामा का समर्थन करते थे। एक बार उनसे हाथ मिलाने के लिए उन्हें 6 घंटे तक लाइन में खड़े रहना पड़ा था। आज वे रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार का इंटरव्यू ले रहे हैं। ट्रम्प ने कहा कि वे खुद को लिबरल डेमोक्रेट मानते हैं। उन्होंने लिबरल डेमोक्रेट विचारधारा रखने वाले लोगों से ट्रम्प का समर्थन करने की अपील की। प्रवासी मुद्दे पर ट्रम्प बोले- सभी बुरे नहीं
मस्क ने अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर कहा कि उनका मानना है कि अधिकांश अवैध अप्रवासी बुरे नहीं हैं। इस पर ट्रम्प ने सहमति जताते हुए कहा- हां ये बिल्कुल सही है। सभी बुरे नहीं हैं। हालांकि, ट्र्रम्प अपने पूरे चुनाव अभियान के दौरान अवैध अप्रवासियों की निंदा करते रहे हैं। उनका कहना है कि दुनियाभर के देश अपनी जेलों को खाली करके बुरे लोगों को अमेरिका भेज रहे हैं। किम जोंग के साथ हुए ट्विटर वॉर पर बोले
ट्रम्प ने कहा कि किम जोंग उन के साथ उनकी अच्छी बनती थी। उन्होंने अपने फेमस ‘रॉकेट मैन’ वाले ट्वीट को भी याद किया। दरअसल ट्रम्प और किम जोंग के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला था। ट्रम्प ने कहा था कि उनका ‘बड़ा लाल बटन’ ज्‍यादा अच्छा काम करता है। ट्रम्प यहां उत्तर कोरिया से अपने परमाणु हथियारों की तुलना कर रहे थे। ट्रम्प ने कहा कि जो बाइडन और ओबामा ने चीन, उत्तर कोरिया, ईरान और रूस को एक साथ ला दिया है। मस्क ने मुश्किलों का सामना करने के लिए ट्रम्प के ‘हिम्मत’ की तारीफ की और कहा कि उनकी बहादुरी झूठी नहीं है। मस्क ने कहा कि कमला हैरिस और जो बाइडन अमेरिका के दुश्मनों को डरा नहीं पाते। मस्क का आरोप- इंटरव्यू से पहले X पर साइबर अटैक हुआ
ट्रम्प और मस्क के इस इंटरव्यू को 13 लाख से भी ज्यादा लोग लाइव सुन रहे थे। मस्क ने दावा किया कि इस इंटरव्यू को 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सुना। भारतीय समय के मुताबिक यह इंटरव्यू सुबह 5:30 बजे से शुरू होना था, लेकिन टेक्निकल ग्लिच की वजह से यह 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ। मस्क ने इस देरी के लिए साइबर हमलावरों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि X सर्वर्स पर हुए इस साइबर अटैक से यह साफ होता है कि लोगों को पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की बात सुनने से रोकने की कोशिशें हो रही हैं। इंटरव्यू से पहले ट्रम्प ने X पर किए कई पोस्ट
इंटरव्यू से पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को X पर वापसी की और कई पोस्ट किए। उनके ट्विटर अकाउंट को 6 जनवरी, 2021 को हुई कैपिटल हिल हिंसा के चलते बैन कर दिया गया था, इसके बाद से ही यह अकाउंट इनएक्टिव था। 2022 में इलॉन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदा तो उन्होंने ट्रम्प के अकाउंट से बैन हटा दिया, हालांकि ट्रम्प ने इस साइट पर वापसी नहीं की। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल नाम से अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू किया था, हालांकि वहां उनके पोस्ट्स को उतनी लोकप्रियता नहीं मिलती है, जितना उनके ट्वीट्स को मिलती थी। X पर डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी से उनके राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन को मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है। राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर ट्रम्प का समर्थन कर चुके हैं मस्क
मस्क ने पिछले महीने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। दरअसल, 14 जुलाई को पेंसिल्वेनिया राज्य के बटलर शहर में एक रैली के दौरान ट्रम्प पर हमला हुआ था। तब इलॉन मस्क ने X पर लिखा कि मैं ट्रम्प का समर्थन करता हूं और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं। एक अन्य X पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि इससे पहले अमेरिका में इतना मजबूत राष्ट्रपति उम्मीदवार कोई था तो वह थियोडोर रूजवेल्ट थे। ये खबरें भी पढ़ें… ट्रम्प के चुनावी कैंपेन पर ईरानी हैकर्स का अटैक:उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंस से जुड़ी जानकारियां चुराईं, राष्ट्रपति चुनाव में साजिश का आरोप पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कैंपेन (चुनावी टीम) ने दावा किया है कि उनकी अंदरूनी बातचीत, प्लानिंग से जुड़ी जानकारियां और दस्तावेजों को हैक किया गया है। कैंपेन के मुताबिक हैंकिग की इस घटना को ईरानी हैकर्स ने अंजाम दिया है। अमेरिकी न्यूज वेबसाइट पॉलिटिको ने शनिवार को बताया कि उसे ट्रम्प के प्रचार कार्यक्रम से जुड़े निजी दस्तावेज ईमेल के जरिए भेजे गए हैं। इनमें रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंस के बारे में की गई पार्टी की रिसर्च से जुड़ी हुई जानकारियां भी शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें… मस्क ने कमला हैरिस को झूठा बताया:X पर उनके दावे का फैक्ट-चेक किया; बोले- नेता कब सीखेंगे कि यहां झूठ नहीं फैला सकते टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने 1 जुलाई को अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को झूठा बताया। उन्होंने हैरिस पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। दरअसल, अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा था कि ट्रम्प अबॉर्शन को पूरे देश में बैन कर देंगे। कमला हैरिस के पोस्ट का जवाब देते हुए इलॉन मस्क ने लिखा कि ट्रम्प ने 28 जून को हुई डिबेट में यह साफ कर दिया है कि वे अबॉर्शन पर रोक नहीं लगाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *