Latest WTC Points Table: लॉर्ड्स में जीत का इंग्लैंड को हुआ फायदा, भारत से छीना तीसरा स्थान; शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया July 14, 2025 shishchk Share Newsमेजबानों ने भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 170 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। इसी के साथ बेन स्टोक्स की टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।