Sports

WTC 2025-27 में लागू हो सकता है बोनस पॉइंट सिस्टम:बड़ी जीत पर अतिरिक्त अंक मिलेगा, भारत के इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा अगला साइकल

Share News

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अप्रैल में होने वाली बैठक में एक नए बोनस पॉइंट सिस्टम पर विचार कर सकती है। इसके तहत अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने पर अधिक अंक मिल सकते हैं। WTC का 2025-27 साइकल जून में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू होगा। वर्तमान के नियमों के अनुसार, किसी टीम को जीत पर 12 अंक मिलते हैं। मैच टाई होने पर 6 और ड्रॉ होने पर 4 अंक दिए जाते हैं। टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ICC बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है। ​​​​​​वहीं, ​ICC के एक सूत्र ने PTI से कहा- चैंपियनशिप की शुरुआत से पारी की जीत पर बोनस अंक देने जैसे मसलों पर लगातार बात हो रही है। कई टीमों का मानना है कि बड़ी टीमों को हराने पर उन्हें उतना रिवॉर्ड नहीं मिल रहा है। सूत्र ने कहा- जैसे पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऐसा कम ही होता है कि भारत को कोई टीम भारत में हरा दे, लिहाजा प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में उसे हराने पर भी अतिरिक्त अंक देने चाहिए। भारत के इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा WTC का अगला साइकल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगला साइकल भारत के इंग्लैंड दौरे के साथ शुरू होगा। भारतीय जुलाई महीने में इंग्लैंड टूर पर जाएगी। टीम को वहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा- अगर ऐसा होता है तो यह अच्छी पहल होगी। टीमों को नतीजे के लिए खेलने की प्रेरणा मिलेगी और हमें रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मौजूदा WTC का फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। ————————– टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पर डे-नाइट मैच होगा; 2027 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच होस्ट करेगा मेलबर्न दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट प्लेइंग नेशन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के 150 साल पूरा होने पर खेले जाने वाला मैच डे-नाइट होगा। यह एकमात्र टेस्ट 11 से 15 मार्च 2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *