WPL-2025 में आज गुजरात का सामना यूपी से:इस सीजन GG का दूसरा और UPW का पहला मैच; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के इस सीजन का तीसरा मुकाबला आज गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा। मैच रविवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन गुजरात का यह दूसरा और यूपी का पहला मैच होगा। इससे पहले, इस सीजन का पहला मैच खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हार मिली थी। मैच डिटेल्स
तारीख: 16 फरवरी
जगह: कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा
समय: टॉस: 7:00 PM, मैच स्टार्ट: 7:30 PM हेड टू हेड में यूपी आगे यूपी वॉरियर्स हेड टू हेड में गुजरात जायंट्स से आगे है। दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले खेले गए हैं। इसमें यूपी ने तीन और गुजरात ने एक मैच जीता है। सोफी WPL इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस WPL में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, हैरिस ने 17 मैच में 150.90 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं। हैरिस यूपी की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। यूपी वॉरियर्स की स्पिनर सोफी एक्लेस्टन WPL इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने 17 मैचों में 27 विकेट झटके हैं। गार्डनर टीम की टॉप स्कोरर और विकेट टेकर
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने सीजन के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने आठ छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए थे। उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। गार्डनर टीम की टॉप स्कोरर है। उन्होंने अब तक WPL के 17 मैचों में 403 रन बनाए हैं। वे टीम की टॉप विकेट टेकर भी हैं। उन्होंने इतने ही मैचों में 19 विकेट लिए हैं। पिच रिपोर्ट
मैच के दौरान वडोदरा की पिच पर ओस की भूमिका हो सकती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। कोटांबी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए सपोर्टिव है, जैसा कि गुजरात और बेंगलुरु के बीच हाई स्कोर वाला पहला मैच में देखा गया था। वेदर रिपोर्ट
वडोदरा का आज का तापमान अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री रहने वाला है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
यूपी वॉरियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), चमारी अटापट्टू, वृंदा दिनेश, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, उमा छेत्री (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सरवानी/क्रांति गौड़, साइमा ठाकोर और राजेश्वरी गायकवाड़। गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेट कीपर), दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सायाली सतघरे, प्रिया मिश्रा और काशवी गौतम। ——————————— WPL-2025 से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… आखिरी गेंद पर जीती दिल्ली कैपिटल्स:मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने आखिरी गेंद पर 2 रन बनाकर मुंबई को 2 विकेट से हराया। 20वें ओवर में टीम ने 10 रन चेज किए। पढ़ें पूरी खबर…