Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Sports

WPL-मुंबई इंडियंस की पांचवी जीत:गुजरात जायंट्स  को 9 रन से हराया,हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी; मैथ्यू-अमेलिया को 3-3 विकेट

Share News

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन-3 में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 9 रन से हराया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 54 रन की पारी खेली। वहीं हेली मैथ्यू और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट लिए। गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत खराब, 17 रन पर गिर गया पहला विकेट
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट 17 रन पर गिर गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज अमेलिया केर नौ गेंदों में एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद हीली मैथ्यूज ने ताली सीवर ब्रंट के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच 25 गेंद पर 29 रन की साझेदारी हुई। हीली 27 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद हरमनप्रीत और ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई जिसे गार्डनर ने तोड़ा। ब्रंट 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुईं। उसके बाद हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत कौर के साथ चौथे विकेट के लिए 19 गेंदों पर 33 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत ने 33 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली।
इसके अलावा मुंबई की ओर से यास्तिका भाटिया ने 13, जबकि सजीवन सजना 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात जायंट्स की 92 रन के अंदर 6 विकेट गिरे
180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और उसने 92 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए। इसके बाद फुलमाली ने आक्रामक बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए सिमरन शेख के साथ 23 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी की। फुलमाली ने इस दौरान 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, अमेलिया केर ने फुलमाली का विकेट लेकर मुंबई को मैच में वापस ला दिया। फुलमाली के अलावा कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका,जिसके कारण गुजरात को हार का सामना करना पड़ा। फुलमाली के अलावा गुजरात के लिए हरलीन देओल ने 24 रन बनाए, जबकि फोबे लिचफील्ड ने 22, सिमरन शेख ने 18, काशवी गौतम ने 10, डिएंड्रा डॉटिन ने 10 और प्रिया मिश्रा ने एक रन बनाए।
वहीं मुंबई के लिए मैथ्यूज और केर ने तीन-तीन विकेट लिए। शबनम इस्माइल ने दो और संस्कृति गुप्ता को एक विकेट मिला। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ICC की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में रोहित का नाम नहीं:मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया; कोहली समेत भारत के 5 प्लेयर शामिल ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को नहीं रखा। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया गया, उनकी टीम के 4 प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में जगह मिली। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *