Sports

WPL – बेंगलुरु को मिला 226 रन का टारगेट:शतक से चूकीं यूपी की वॉल, अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे

Share News

इकाना में आज यूपी वॉरियर्ज और RCB के बीच मुकाबला है। RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। यूपी ने अपने आखिरी मैच में 226 रन का टारगेट दिया। अब RCB का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। यूपी की जॉजिया वॉल शतक से चूक गई हैं। पारी की आखिरी गेंद पर उन्हें 2 रन की जरूरत थी लेकिन एक रन ही बन सका। टीम के 5 खिलाड़ी आउट हुए। दोनों ही टीमों के सपोर्टर्स इकाना में पहुंचे हैं। ज्यादातर लोग RCB की कप्तान स्मृति मंधाना का मैच देखने पहुंचे। यूपी को होम ग्राउंड इकाना में टीम को पहले गुजरात जॉयन्ट्स ने हराया। उसके बाद मुंबई ने मात दी।यूपी जीत के साथ विदाई चाहेगी। सुपर ओवर में RCB को हरा चुकी यूपी वॉरियर्ज इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी की है। इस सीजन में बीते 24 फरवरी को मैच मुकाबला खेला गया, जिसमें यूपी वॉरियर्ज ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी। यूपी वॉरियर्ज के सात मैचों में मात्र चार अंक है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है। पिछले साल की चैंपियन आरसीबी के छह मैचों में चार ही अंक हैं। उनके पास अभी एक मैच और है, जिससे प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा हैं। स्मृति मंधाना की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यहां जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। मंधाना का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। जॉजिया ने 56 बॉल में जोड़े 99 रन न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए WPL में 36 गेंदों पर 99 रन बनाए थे। उनके रनों के रिकॉर्ड की बराबरी जॉजिया वॉल ने की है। उन्होंने 56 बाल में 99 रन बनाए। पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया और नाबाद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *