Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

WPL- गुजरात ने दिल्ली को 128 रन का टारगेट दिया:भारती ने नाबाद 40 रन बनाए, तनुजा कंवर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप

Share News

गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 128 रन का टारगेट दिया है। टीम ने मंगलवार को 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात की ओर से भारती फूलमाला ने 29 बॉल पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। शिखा पांडेय, मारिजैन कैप और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके। गुजरात ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवाए
टॉस हारकर बैटिंग कर रही गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। जायंट्स की टीम को 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। यहां हरलीन देअल 5 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें मारिजैन कैप ने सराह ब्राइस के हाथों कैच कराया। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 31/4 रहा। भारती-तनुजा स्कोर 100 पार कराया, दोनों में फिफ्टी पार्टनरशिप
एक समय टीम का स्कोर 60 रन पर 6 विकेट था। यहां तनुजा कंवर ने भारती फूलमाली ने 7वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप ने गुजरात का स्कोर 100 पार पहुंचा दिया। दिल्ली की 3 बॉलर्स को 2-2 विकेट
दिल्ली की ओर से 3 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। शिखा पांडेय, मारिजैन कैप और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके। इनके अलावा, तितास साधू और जेस जॉनसन को एक-एक विकेट मिला। ———————————- क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण रद्द चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। मंगलवार को रावलपिंडी स्टेडियम में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में मुकाबले का रद्द करने का फैसला लिया गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *