WPL-गुजरात जायंट्स की चौथी जीत:दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया, हरलीन देओल की फिफ्टी; मेघना सिंह को 3 विकेट
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन-3 में गुजरात जायंट्स ने चौथी जीत दर्ज की। टीम ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने 3 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना कर टारगेट को हासिल कर लिया। गुजरात की बल्लेबाज हरलीन देओल ने 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स हार के बावजूद 10 पॉइंट के साथ टॉप पर बरकरार है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 54 गेंदों पर 83 रन की साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा मेधना सिंह की गेंद पर आउट हुईं। उन्होंने 27 गेंदों पर 40 रन बनाए। शेफाली के आउट होने के बाद एक तरफ से विकेट गिरते रहे। वहीं मैग लैनिंग ने तेज पारी को जारी रखा।उन्होंने 57 गेंदों पर 92 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया।
गुजरात जायंट्स के लिए मेघना सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं डिएंड्रा डॉटिन ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए। गुजरात की शुरुआत खराब, हरलीन देओल ने बेथ मूनी ने पारी संभाली
178 रनों का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स का पहला विकेट 4 के स्कोर पर गिर गया था। शिखा पांडेय ने ओपनर दयालन हेमलता को आउट कर गुजरात का पहला विकेट लिया। इसके बाद हरलीन देओल ने बेथ मूनी के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 85 रन की पार्टनरशिप हुई। मिन्नू मनी ने बेथ मूनी को आउट किया। मूनी ने 35 गेंदों पर 44 रन बनाए। इसके बाद हरलीन ने कप्तान ऐश गार्डनर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। गार्डनर 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुईं, इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया। इसके बाद डिएंड्रा डॉटिन ने 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 24 रन बनाए। डॉटिन को जेस जोनासन आउट किया फोएबे लिचफील्ड पहली ही गेंद पर आउट हो गईं। गुजरात जायंट्स को चाहिए थे 12 गेंदों पर 16 रन
उस समय गुजरात जायंट्स को 12 गेंदों में गुजरात जायंट्स को 16 रन चाहिए थे, जीत करीब लग रही थी लेकिन 19वें ओवर की शुरूआती 5 गेंदों में शिखा पांडेय ने सिर्फ 3 रन दिए, लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर काशवी गौतम ने छक्का मारकर फिर पासा पलट दिया। वहीं आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हरलीन देओल ने चौका जड़कर गुजरात की जीत सुनिश्चित की और तीसरी गेंद पर काशवी गौतम ने विजयी रन बनाया। ________________________________________ रोहित की कप्तानी में लगातार चौथा ICC फाइनल खेलेगा भारत:2 टाइटल गंवाए, 1 खिताब जीता; क्या 12 साल बाद जिता पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी? रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ICC टूर्नामेंट में लगातार चौथा फाइनल खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 9 मार्च को भारत का सामना दुबई में न्यूजीलैंड से होगा। रोहित टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में एक ही खिताब जिता सके, उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिली। पूरी खबर