Sunday, January 19, 2025
Latest:
Sports

WPL का पहला मैच 14 फरवरी को गुजरात-बेंगलुरु में होगा:15 मार्च को मुंबई में फाइनल; 4 वेन्यू पर 22 मैच खेले जाएंगे

Share News

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का शेड्यूल रिलीज हो गया है। 14 फरवरी को डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में ओपनिंग मैच होगा। मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। इस बार 2 की बजाय 4 वेन्यू पर मुकाबले होंगे। लखनऊ और बेंगलुरु बाकी 2 वेन्यू हैं। टूर्नामेंट में 5 ही टीमें रहेंगी, सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 22 मैच होंगे। एक भी डबल हेडर नहीं विमेंस प्रीमियर लीग में 14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मैच होंगे। 20 और 23 फरवरी के साथ 2, 4, 5 और 9 मार्च को रेस्ट डे हैं, इस दिन कोई मुकाबला नहीं होगा। बाकी सभी दिन शाम 7.30 बजे से 1-1 मैच खेला जाएगा। यानी एक भी दिन 2 मैच नहीं खेले जाएंगे। प्लेऑफ के दौरान 12 और 14 मार्च को कोई मैच नहीं होगा। बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 8 मैच सीजन-3 में 4 वेन्यू पर मैच होंगे। वडोदरा में 14 से 19 फरवरी तक 6 मैच खेले जाएंगे। फिर बेंगलुरु में 21 फरवरी से 1 मार्च तक 8 मैच होंगे। यहां की होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे सीजन का खिताब जीता था, इसलिए इस वेन्यू को सबसे ज्यादा मुकाबले मिले। 3 से 8 मार्च तक लखनऊ में 4 मैच खेले जाएंगे। फिर 10 से 15 मार्च तक मुंबई में प्लेऑफ और लीग स्टेज के 2-2 मैच होंगे। कोटाम्बी स्टेडियम का उद्घाटन दिसंबर में ही हुआ
लखनऊ के इकाना स्टेडियम और वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में पहली बार WPL के मैच होंगे। इकाना स्टेडियम IPL और इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कर चुका है। जबकि कोटाम्बी स्टेडियम का उद्घाटन पिछले महीने ही इंडिया और वेस्टइंडीज विमेंस के बीच वनडे सीरीज से हुआ था। कोटाम्बी में विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। यहां दोनों सेमीफाइनल मुकाबले डे-नाइट हुए, जिनमें फ्लडलाइट्स की टेस्टिंग हुई। WPL के 6 मैच भी फ्लडलाइट्स में ही होंगे। यहां होम टीम गुजरात जायंट्स के 3 मुकाबले खेले जाएंगे। मुंबई ने पहले सीजन का खिताब जीता था WPL का पहला सीजन 2023 में खेला गया था, तब मुंबई के 2 वेन्यू पर सभी 22 मैच हुए थे। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल हराकर खिताब जीता था। दूसरे सीजन के मुकाबले दिल्ली और बेंगलुरु में खेले गए। इस बार RCB ने टाइटल जीता, टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को ही फाइनल हराया। WPL ऑक्शन में ₹9.05 करोड़ में बिकीं 19 प्लेयर्स विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लिए मिनी ऑक्शन बेंगलुरु में रविवार को करीब ढाई घंटे चला। 5 टीमों ने 9.05 करोड़ रुपए खर्च कर 19 प्लेयर्स को खरीदा, जिनमें से 4 करोड़पति बनीं। 5 विदेशी प्लेयर्स पर 2.70 करोड़ रुपए खर्च हुए। सिमरन शेख सबसे महंगी प्लेयर रहीं, उन्हें 1.90 करोड़ रुपए में गुजरात ने खरीदा। अनकैप्ड विकेटकीपर बैटर जी कमलिनी ने सभी को चौंकाया, उन्हें बेस प्राइस से 16 गुना ज्यादा कीमत देकर मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रुपए में खरीदा। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन सबसे महंगी विदेशी प्लेयर रहीं, उन्हें 1.90 करोड़ रुपए में गुजरात ने खरीदा। स्नेह राणा, हीथर नाइट और लौरेन बेल जैसी बड़ी प्लेयर्स अनसोल्ड हो गईं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *