WPL का दूसरा मैच- मुंबई ने 165 का टारगेट दिया:दिल्ली ने 5 विकेट गंवाए; शेफाली 43, कैप्सी 16, लैनिंग 15 रन बनाकर आउट
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 164 रन बनाए। टीम से नैटली सिवर ब्रंट ने 80 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 रन बनाए। दिल्ली ने 15 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। टीम से निकी प्रसाद और साराह ब्रायस क्रीज पर हैं। शेफाली वर्मा 43, एलिस कैप्सी 16, मेग लैनिंग 15, एनाबेल सदरलैंड 13 और जेमिमा रोड्रिग्ज 2 रन बनाकर आउट हो गईं। अमीलिया केर ने 2 विकेट लिए। हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट और शबनिम इस्माइल ने 1-1 विकेट लिया।