Latest Wimbledon: विंबलडन का फाइनल मुकाबले देखने पहुंचे भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा, प्रीति जिंटा भी आईं नजर July 13, 2025 shishchk Share Newsस्पेन के कार्लोस अल्कारेज और इटली के यानिक सिनर के बीच पुरुष एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। नीरज ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं जिसमें वह विंबलडन कोर्ट पर नजर आ रहे हैं।