What is AICWA: किसने बनाया कामगारों का ये जेबी संगठन, खुद अध्यक्ष के पास नहीं है संविधान और पंजीकरण की जानकारी
Share News
समाचार एजेंसी पीटीआई से तकरीबन हर हफ्ते किसी न किसी मसले को लेकर एक दो बयान ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी होते ही रहते हैं। किसी टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर कोई दुर्घटना हो जाए तो इस संगठन की तरफ से तुरंत बयान आता है।