Monday, July 21, 2025
Latest:
Fashion

Wedding Jewelry को डेलीवियर के साथ स्टाइल करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

Share News
शादी का दिन किसी भी लड़की के लिए बेहद खास होता है और इस दिन वह सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। एक दुल्हन की खूबसूरती को निखारने में गहनों का भी अहम् रोल होता है। वेडिंग ज्वेलरी अमूमन काफी हैवी होती है और इसलिए हम इसे दोबारा नहीं पहन पाती हैं। जबकि इस ज्वेलरी को लेकर हमारे दिल में एक खास जगह होती है। हम ज्वेलरी के रूप में उन यादों को संजोना चाहते हैं, लेकिन इन्हें बार-बार पहनना संभव नहीं होता है।
हालांकि, अगर आप थोड़ा क्रिएटिविटी दिखाती हैं तो आप वेडिंग ज्वेलरी को भी कई बार पहन सकती हैं। बहुत कम लड़कियों को इस बात की जानकारी है कि वेडिंग ज्वेलरी को डेली वियर के साथ भी कैरी किया जा सकता है। बस आपको इसे बैलेंस तरीके से पहनने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपनी वेडिंग ज्वेलरी को डेलीवियर में दोबारा किस तरह कैरी कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: हाथ पैरों की टैनिंग और गंदगी सिर्फ 20 मिनट में होगी साफ, डी टैन पैक से मिलेगी निखरी त्वचा

मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी के साथ करें लेयर
अगर आप किसी फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं तो ऐसे में आप अपनी वेडिंग ज्वेलरी को मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी के साथ पेयर करें। मसलन, हैवी वेडिंग नेकलेस या पेंडेंट को हल्के व मिनिमल चेन के साथ लेयर करके पहनें। आप अपने वेडिंग पेंडेंट को एक स्लीक गोल्ड या सिल्वर चेन पर ड्रेप करें और इसे अलग-अलग लंबाई की एक या दो खूबसूरत चेन के साथ लेयर करें।  
मांग टीका को ब्रोच या पेंडेंट की तरह पहनें
आप अपने वेडिंग ज्वेलरी में पहने जाने वाले मांग टीका को ब्लेज़र या स्कार्फ़ से ब्रोच की तरह या पेंडेंट की तरह पहनें। मसलन, आप फ़ॉर्मल आउटफिट के लिए मांग टीका को अपने ब्लेज़र के लैपल या पॉकेट पर पिन करें। वहीं, कैजुअल टॉप के साथ पेयर करने के लिए इसे चेन से जोड़ें।
कैजुअल आउटफिट के साथ पेयर करें बोल्ड नेकपीस 
अगर आप अपने कैजुअल आउटफिट को एक यूनिक तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ अपनी वेडिंग ज्वेलरी स्टाइल करें। मसलन, आप अपने वेडिंग चोकर या कॉलर नेकलेस को बेसिक टॉप या शर्ट के साथ पहनें। फ्यूजन लुक के लिए क्रिस्प व्हाइट बटन-डाउन शर्ट के ऊपर चोकर पहनें। वहीं, मॉडर्न लुक के लिए इसे प्लेन टर्टलनेक या मोनोक्रोम ड्रेस के साथ पहनें।
– मिताली जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *