Latest Weather: बारिश, बाढ़ और भूस्खलन… झमाझम बारिश से आफत में आई जान, अभी राहत नहीं; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम July 17, 2025 shishchk Share Newsउत्तर-पश्चिम भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं और निम्न दबाव के क्षेत्र भी बने हैं। मौसम संबंधी इन प्रणालियों के प्रभाव से देशभर में बारिश हो रही है जिसके अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।