Latest Weather: नदियां उफनाई, बाढ़ और बादल फटने का खतरा, देश के इन राज्यों में तीन-चार दिन भारी बारिश का अलर्ट July 19, 2025 shishchk Share Newsदेश भर में झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है। नदियां उफान पर है और कम से कम 17 जगहों पर बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में तो बारिश कहर बनकर टूट रही है।