Weather: कश्मीर घाटी में नए वर्ष की पहली बर्फबारी, भद्रवाह से ठंडा जम्मू; आज भी हिमपात के साथ बारिश के आसार
Share News
वीरवार को कश्मीर के बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामुला और अनंतनाग में मध्यम से भारी, जबकि श्रीनगर और गांदरबल जैसे मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। पर्यटन स्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम सहित जोजिला पास पर भी ताजा बर्फबारी हुई है।