WB: ममता के साथ बैठक के लाइव प्रसारण पर अड़े प्रदर्शनकारी डॉक्टर; ममता बोलीं- मैंने दो घंटे इंतजार किया
Share News
बताया गया है कि पुलिस सुरक्षा में प्रतिनिधिमंडल शाम करीब साढ़े पांच बजे सचिवालय पहुंचा, जबकि बैठक का समय पहले पांच बजे तय हुआ था। राज्य सरकार की तरफ से 15 लोगों की शर्त के बावजूद 30 चिकित्सक नबन्ना पहुंचे।