Entertainment

Waves 2025: लाइका ग्रुप और महावीर जैन फिल्म्स का ऐलान:ग्लोबल लेवल पर बनाएंगे 9 फिल्में, PM मोदी के विजन से इंस्पायर होकर उठाया कदम

Share News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 1 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 का उद्घाटन किया । इस मौके पर उनके द्वारा प्रस्तुत विजन से प्रेरित होकर अब लाइका ग्रुप (UK-Europe) और महावीर जैन फिल्म्स मिलकर दो साल में 9 इंडियन फीचर फिल्मों को प्रोड्यूस करेंगे, जिन्हें दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। लाइका ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अल्लिराजा सुबास्करन और महावीर जैन ने WAVES समिट के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन से मुलाकात की और इस साझेदारी को लेकर अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का वादा किया। सुबास्करन और महावीर जैन ने कहा कि भारत के पास ऐसा दूरदर्शी और समझदार प्रधानमंत्री होना बहुत सौभाग्य की बात है। अभी सबसे अच्छा समय है कि जब हम भारत की संस्कृति, सोच और ज्ञान को फिल्मों के जरिए दुनिया तक पहुंचाएं और दिलों को जोड़ने वाली कहानियों से प्यार, दया और एकता का संदेश फैलाएं। उन्होंने आगे कहा, यह फिल्में हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करने का एक छोटा सा तरीका हैं, जो लगातार बेहतरीन तरीके से भारत और दुनिया को आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। क्या है लाइका ग्रुप लाइका ग्रुप एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है, जो 23 देशों में टेलीकम्युनिकेशन्स, हेल्थ, ट्रैवलिंग, मनोरंजन और अन्य कई फील्ड्स में काम करती है। इतना ही नहीं लाइका ग्रुप की ब्रांच लाइका प्रोडक्शन ने रजनीकांत के साथ रोबोट 2.0 और मणिरत्नम के साथ पोन्नियिन सेलवन I II जैसी बड़े बजट की फिल्में बनाई हैं। महावीर जैन फिल्म्स क्या है? महावीर जैन फिल्म्स, ऊंचाई फिल्म के लिए राजश्री प्रोडक्शन के साथ काम कर चुकी है। अब कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इनमें नागजिला नाम की फिल्म है, जिसे करण जौहर बना रहे हैं और इसमें कार्तिक आर्यन होंगे। इसके अलावा एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विक्रांत मैसी श्री श्री रविशंकर के रोल में होंगे। इसके अलावा, इम्तियाज अली के साथ एक दोस्ती पर आधारित फिल्म और ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की जिंदगी पर एक बायोपिक भी बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *