Entertainment

WAVES 2025 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन:शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणवीर-आलिया समेत कई सितारे हुए शामिल, अनुपम खेर बोले- ये काफी ऐतिहासिक पल है

Share News

भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ग्लोबल स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘वेव्स 2025’ सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह चार दिवसीय आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस शिखर सम्मेलन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें शाहरुख खान, अनुपम खेर, आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे नाम शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने इसे भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया है। मुंबई में आयोजित ‘WAVES 2025 -विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई 1913, भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी। इसके निर्माता दादासाहब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्म जयंती थी। बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है। हर कहानी भारतीय संस्कृति की आवाज बनकर दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में उतरी है।’ वेव्स 2025 को अनुपम खेर ने बताया ऐतिहासिक पल दिग्गज एक्टर अनुपम खेर इस सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सांस्कृतिक दृष्टिकोण से यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है।’ सिंगर शान ने जताई खुशी सिंगर शान ने कहा, ‘मैं इस शिखर सम्मेलन के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं। आज यहां विभिन्न राज्यों से कलाकार, कंटेंट क्रिएटर और सिंगर आए हैं। बेशक, हमारे दिलों में दुख है, लेकिन जैसा कि राज कपूर ने कहा था- ‘शो चलना चाहिए’। पहलगाम हमले पर बोले जैकी श्रॉफ जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘यह दुनिया के लिए एकजुट होने का एक शानदार अवसर है। इसका आयोजन पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है। भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रतिबंध लगाए जाने पर जैकी ने कहा, ‘मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हर कोई इससे दुखी है। हम सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते और विवाद पैदा नहीं करना चाहते।’ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज होंगे सेशन में कीनोट स्पीकर अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, चिरंजीवी, मोहनलाल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बॉलीवुड के बड़े नाम “लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल” नामक पैनल में स्पीकर होंगे। इस सेशन को अक्षय कुमार होस्ट करेंगे। WAVES 2025 के बाकी सेशंस में आमिर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और विक्की कौशल जैसे एक्टर्स साथ ही एसएस राजामौली और एआर रहमान जैसे टॉप डायरेक्टर्स और मेकर्स भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *