War: गाजा-लेबनान पर इस्राइली हमलों में 133 नागरिकों की मौत; बीते साल अक्तूबर से अब तक 41595 फलस्तीनी मारे गए
Share News
लेबनानी मीडिया ने बेरूत पर हमलों के अलावा, मध्य, पूर्वी और पश्चिमी बेका और दक्षिण में दर्जनों हमलों की सूचना दी। इस्राइल का कहना है कि वह आतंकियों को निशाना बना रहा है, लेकिन हमलों में आवासीय इमारतें भी ढहाई जा रही हैं।