Waqf Bill: ‘किसी की बात कोई बदगुमा न समझेगा, जमीन का दर्द कभी आसमान नहीं समझेगा’, लोकसभा में बोले रिजिजू
Share News
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। इस दौरान रिजिजू ने कहा, ‘…किसी की बात कोई बुरा-गम न समझेगा। जमीन का दर्द कभी आसमान नहीं समझेगा…।’