Vineet Kumar Singh: ‘छावा’ की शूटिंग से पहले कवि कलश की समाधि पर गए थे विनीत, बताया किरदार में कैसे मिली मदद
Share News
अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वे छावा की शूटिंग से पहले संभाजी महाराज और कवि कलश के समाधि स्थल पर गए थे। उन्हें इस यात्रा पर अपने किरदार को निभाने की प्रेरणा मिली थी।