Video | कांग्रेस के पूर्व पार्षद की सुबह-सुबह गोली मारकर हत्या, पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया… जानें इस कांड के पीछे क्या वजह? Ujjain Congress Leader Murder
मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। 11 अक्तूबर की सुबह कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद के घर से तेजी से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज से आसपास के लोग चौंक गये। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा की
कांग्रेस के पूर्व पार्षद हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू जमीन पर खून से सने पड़े थे। उन्हें गोली लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व पार्षद की मौत की जांच शुरू कर दी।
कांग्रेस के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या की गययी
पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान जो तथ्य सामने आयी उनके बारे में बताया और कहा कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हत्या का शक पत्नी पर, पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया!
अधिकारी ने बताया कि नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वजीर पार्क कॉलोनी में सुबह पांच बजे हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू (60 वर्ष) को उनके घर पर सिर में गोली मार दी गई। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि पारिवारिक जमीन विवाद के चलते हत्या की गई। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले खान की हत्या का प्रयास भी किया गया था।
CCTV ने पता चला कैसे दिया गया घॉना को अंजाम
नीलगंगा थाने के प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि उज्जैन के वजीर पार्क कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय गुड्डू कलीम ने दावा किया कि हाथ में फ्रैक्चर के इलाज के लिए उसे इंदौर ले जाया गया था। उसे फिर से हमले की आशंका थी और इसलिए उसने तुरंत शिकायत दर्ज नहीं कराई। कनोडिया ने बताया कि अपने बयान में कलीम ने हमलावर को काले कपड़े पहने एक युवा दाढ़ी वाले व्यक्ति के रूप में बताया, जो एक सफेद कार से निकला और उस पर कई गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा, “गुड्डू कलीम खुद को बचाने के लिए भागा और हमलावर ने पीछे से दो और गोलियां चलाईं। भागने के दौरान गुड्डू एक नाले में कूद गया और हमलावर कार में बैठकर भाग गया।”
इसे भी पढ़ें: बख्शते नहीं हैं Modi, East Asia Summit में PM ने China को जो खरी खरी सुनाई है उससे ड्रैगन को मिर्ची लगना पक्का है
कनोडिया ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय एक सफेद कार रुकती और एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही पास में एक ऑटो-रिक्शा भी रुका हुआ है। पुलिस अधिक जानकारी के लिए ऑटो-रिक्शा चालक का पता लगाने की योजना बना रही है। कनोडिया ने बताया कि कलीम को पहले भी जिले से निष्कासित किया जा चुका है और वह 2016 से किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं रहा है।
इसे भी पढ़ें: East Asia Summit in Laos | ‘आतंकवाद वैश्विक शांति के लिए गंभीर चुनौती, यह युद्ध का युग नहीं है…’, पीएम मोदी ने किया सहयोग का आग्रह किया
गुड्डू पर इससे पहले भी इस तरह की वारदात को हो चुके थे शिकार। किसी ने यह नोटिस कर रखा था कि गुड्डू सुबह मोर्गिंग वॉक के लिए जाते हैं। जब 4 अक्टूबर को जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग की थी। इस घॉना से वह सहम गये थे और वह अपनी जान बचाने के लिए नाले में कूद गए थे। जिसमें उनका हाथ भी टूट गया था। यह मामला पेश आने के बाद वह काफी डर गए थे और घर में ही रहते थे। इस मसले को लेकर उन्होंने 7 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
STORY | Ex-corporator shot dead in #Ujjain; wife detained
READ: https://t.co/dzkonhueKJ
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/l3O8spDV81
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2024