Vaibhav Suryavanshi : क्रिकेट में बिहार का वैभव, 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय के बारे में जानिए
Share News
Cricket : वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक जड़ रिकॉर्ड बना दिया। वैभव ऐसा करिश्मा करने वाले पहले भारतीय हैं। उनकी उम्र और उनका पता, दोनों दुनिया को अचरज में डालता है। वैभव बिहार में जन्मे-पले-बढ़े-खेले हैं और महज 14 साल एक महीने उम्र है।