Usha Uthup: ‘इंस्टा, व्हॉट्सएप ठीक है, लेकिन किताबों और साहित्य से जुड़िए’, ऊषा उत्थुप ने युवाओं से की गुजारिश
Share News
Apeejay Kolkata Literary Festival: एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव आज 10 जनवरी से शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन मशहूर गायिका, भारतीय पॉप आइकन उषा उत्थुप ने किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से साहित्य से जुड़ने का आग्रह किया।