Thursday, April 17, 2025
Latest:
International

US में गे कपल को 100 साल की जेल:गोद लिए बच्चों के साथ 2 साल यौन शोषण किया, वीडियो बनाकर दोस्तों से भी शेयर किए

Share News

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक पुरुष समलैंगिक जोड़े को गोद लिए बच्चों के साथ दो साल तक यौन शोषण करने के आरोप में 100 साल की सजा सुनाई गई है। पिछले हफ्ते सुनाई गई सजा में इन दोनों आरोपियों को पैरोल मिलने का प्रावधान भी खत्म कर दिया गया। आरोपियों ने क्रिश्चियन स्पेशल नीड एजेंसी से कई साल पहले दो बच्चों को गोद लिया था, अब जिनकी उम्र 12 और 10 साल है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रैंडी मैकगिनले ने कहा- दोनों आरोपी विलियम जुलॉक (34) और जैचरी जुलॉक (36) का घर बच्चों के लिए खौफ का घर था। इन्होंने अपनी डरावनी ख्वाहिशों को हर चीज और हर इंसान से ऊपर रखा। इन लोगों ने बच्चों के साथ किए गए यौन शोषण की तस्वीरें और वीडियो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर किए थे। आरोपियों ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। दूसरे लोगों के साथ भी संबंध बनाने को किया मजबूर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी हर रोज बच्चों को अपने साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे। इन्होंने बच्चों को दो अन्य लोगों के साथ भी रिलेशन बनाने के लिए मजबूर किया था। ये इसका वीडियो बनाकर पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने वाले गिरोह को बेच देते थे। दो साल पहले इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने 2022 में पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने वाले एक शख्स को इन बच्चों का वीडियो डाउनलोड करते हुए पकड़ा। इसके बाद उसने पुलिस को बताया कि कैसे ये दोनों आरोपी अपने घर में रहने वालों बच्चों का पोर्न वीडियो बन कर बेच रहे हैं। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भारत ने चाइल्ड एक्सप्लॉइटेड मटेरियल सर्च करना भी अपराध भारत में IT एक्ट 2000 की धारा 67-बी के तहत अगर कोई चाइल्ड सेक्सुअली एक्सप्लॉइटेड मटेरियल का कोई पब्लिश करता है, उसे अपलोड या शेयर करता है या ऐसा करने में सहयोग करता है तो धारा 67-बी के तहत 5 साल की सजा का प्रावधान है। दूसरी बार ऐसा ही अपराध करने पर 7 साल की सजा का प्रावधान है। एक्ट के अनुसार चाइल्ड एक्सप्लॉइटेड मटेरियल को ब्राउज करना, डाउनलोड करना, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट) में स्टोर करना भी गंभीर अपराध माना जाता है। वहीं भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने 2024 में कहा था कि चाइल्ड एक्सप्लॉइटेड मटेरियल डाउनलोड करना और देखना POCSO और IT एक्ट के तहत अपराध है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे कंटेंट का स्टोरेज, इसे डिलीट न करना और इसकी शिकायत न करना बताता है कि इसे प्रसारित करने की नीयत से स्टोर किया गया है। —————————— यह खबर भी पढ़ें… डेनमार्क के ग्रीनलैंड पर कंट्रोल चाहते हैं ट्रम्प:कहा- नेशनल सिक्योरिटी के लिए यह जरूरी; ग्रीनलैंड बोला- हम बिकाऊ नहीं और न कभी होंगे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक ट्रम्प ने सोमवार को ग्रीनलैंड को अमेरिकी कंट्रोल में लेने की बात कही। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नेशनल सिक्योरिटी और पूरी दुनिया में आजादी के लिए अमेरिका को लगता है कि ग्रीनलैंड पर हमारा कंट्रोल बेहद जरूरी है। यह खबर भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *