US: ‘भड़काएं तो भड़कना मत’, ट्रंप से मुलाकात से कई घंटे पहले ही मिल गई थी चेतावनी, फिर भी चूक कर गए जेलेंस्की
Share News
सलाह मिलने के बावजूद यूक्रेनी राष्ट्रपति चूक कर गए और जब बैठक में रूस-यूक्रेन युद्धविराम की बात आई तो दोनों तरफ से जमकर जुबानी तीर चले और बातचीत पटरी से उतर गई।