Saturday, April 26, 2025
Latest:
Sports

US ओपन में वीडियो-रिव्यू पर विवाद:सिनर और स्वियातेक चौथे राउंड में, बोपन्ना-सुत्जियादी की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के टॉप-8 में

Share News

ब्राजील की टेनिस स्टार बीअत्रिज हैडाड माया ने यूएस ओपन में रविवार को विवादित मुकाबला जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने रूसी स्टार अन्ना कलिंस्काया को सीधे सेट में 6-3, 6-1 से हराया। इस मैच के दौरान वीडियो रिव्यू में रेफरी के गलत फैसले के कारण विवाद खड़ा हो गया। न्यूयॉर्क में दिन के अन्य मुकाबलों में वर्ल्ड नंबर-1 जानिक सिनर और इगा स्वियातेक ने सिंगल्स कैटेगरी के चौथे राउंड में जगह बना ली है। जबकि भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशिया की पार्टनर अल्दिला सुत्जियादी ने मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्या था रिव्यू कॉन्ट्रोवर्सी
हैडाड माया और अन्ना कलिंस्काया के बीच तीसरे राउंड का मैच चल रहा था। अन्ना कालिंस्काया पहले सेट में हैडाड माया खिलाफ 2-0 से आगे चल रही थीं। यहां उन्होंने वीडियो रिव्यू की मांग की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि माया ने डबल बाउंस से पॉइंट जीता है। चेयर अम्पायर मिरियम ब्ले ने अपनी टैबलेट स्क्रीन देखी और निर्णय लिया कि शॉट वैध था तथा प्वाइंट को बरकरार रखा गया, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा था कि बॉल कोर्ट की आउटर लाइन के बाहर थी। इस फैसले के बाद कालिंस्काया अगले 14 गेम्स में से केवल दो में ही जीत सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-सुत्जियादी की जोड़ी
बोपन्ना और सुत्जियादी की जोड़ी ने टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और चेक रिपब्लिक की कतेरीना सिनियाकोवा के खिलाफ अपने पहले सेट में हार मिली थी। लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अगले दो सेट अपने नाम करते हुए मैच में 0-6, 7-6(5) 10-7 से जीत दर्ज की। बोपन्ना और सुत्जियादी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मैथ्यू एबडेन और बारबोरा क्रेजिकोवा की जोड़ी से होगा। चौथे राउंड में पहुंचे जानिक सिनर और इगा स्वियातेक
वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी यानिक सिनर ने क्रिस ओ’कोनेल पर आसान जीत के साथ टूर्नामेंट के चौथे राउंंड में प्रवेश किया। सिनर ने ओ’कोनेल पर 6-1, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की। विमेंस वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक ने अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को 6-4, 6-2 से हराकर लगातार चौथी बार US ओपन के चौथे राउंड में प्रवेश कर लिया है। अगले राउंड में डेनियल मेदवेदेव और जैस्मीन पाओलिनी
इसके अलावा रूस के डेनियल मेदवेदेव भी अगले राउंड में पहुंच गए हैं। मेदवेदेव ने फ्लेवियो कोबोली को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया। उनका अगला मुकाबला नूनो बोर्जेस से होगा। वहीं जैस्मीन पाओलिनी ने यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-3, 6-4 से हराकर अगले राउंड में पहुंच गईं। उनका अगला मुकाबला कैरोलिना मुचोवा से होगा। वैन डे जैंडस्चुल्प टूर्नामेंट से बाहर हुए
अल्कराज को हराने वाले वैन डे जैंडस्चुल्प को जैक ड्रेपर से 6-3, 6-4, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ब्रिटेन के 22 साल के युवा खिलाड़ी ड्रेपर टूर्नामेंट के चौथे राउंड में पहुंच गए। ड्रेपर का अगला मुकाबला टॉमस मचाक से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *