Friday, December 27, 2024
Latest:
Jobs

UPSC IES, ISS रिजल्ट जारी:49 कैंडिडेट्स का चयन हुआ; 15 दिन के अंदर अपलोड होंगी मार्कशीट

Share News

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने IES और ISS का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। IES यानी इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और ISS यानी इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस का रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट के जरिए 51 पदों को भरा जाना है। इनमें से 18 पोस्ट IES की हैं और 33 पोस्ट्स ISS की हैं। हालांकि, फाइनल रिजल्ट में ISS की 31 पोस्ट्स ही भरी गई हैं। ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि PwBD यानी बेंचमार्क विकलांगता वाले योग्य कैंडिडेट्स न होने के चलते 2 वैकेंसी खाली रखी गई हैं। नोटिस में सभी पास कैंडिडेट्स की लिस्ट दी गई हैं। कुछ कैंडिडेट्स के रिजल्ट प्रोविजनल हैं फाइनल लिस्ट में चयनित कुछ कैंडिडेट्स के रिजल्ट प्रोविजनल यानी अनंतिम हैं। इन कैंडिडेट्स के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन बाकी है। इसके लिए तीन महीने के अंदर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। ऐसा न करने पर उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी। UPSC ने एक फेसिलिटेशन काउंटर भी बनाया है। इसके आलवा 011-23385271 या 011-23381125 पर कॉल करके भी मदद या जानकारी मांगी जा सकती है। UPSC सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के मार्क्स, रिजल्ट जारी होने की तारीख यानी 12 दिसंबर से 15 दिन के अंदर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। ISS पर्सनालिटी टेस्ट 3 दिसंबर से 6 दिसंबर, 2024 तक, जबकि IES पर्सनालिटी टेस्ट 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक हुआ था। IES रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक ISS रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक ये खबर भी पढ़ें… ‘यूपी में गोबर खाने का बड़ा क्रेज है’: AMU के बांग्‍लादेशी स्‍टूडेंट्स के पोस्‍ट्स पर भड़के हिंदू छात्र, ISKON को कट्टरपंथी संगठन बताया था अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ बांग्लादेशी स्टूडेंट्स की सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद हो गया है। छात्र ने फेसबुक पोस्ट में इस्कॉन को ‘कट्टर हिंदू संगठन’ बताया और भारतीय महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *