Jobs

UPSC ESE 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा खुली:22 नवंबर तक करें अप्लाई; 8 जून को होगा प्रीलिम्स एग्जाम

Share News

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 18 अक्टूबर से इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा खोल दी है। कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म सब्मिट करने की लास्ट डेट अब 22 नवंबर 2024 है। करेक्शन विंडो 23 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी। वन-टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल को अपडेट करें
जिन कैंडिडेट्स ने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है, उन्हें नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, वे 18 अक्टूबर से 22 नवंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन पीरियड के दौरान अपने वन-टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं। सरकार ने एप्लिकेशन प्रोसेस को फिर से खोलने का फैसला भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) को ESE 2025 योजना में शामिल करने के बाद लिया है। IRMS के साथ इसके सब-कैडर्स सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकॉम और स्टोर्स को भी शामिल किया गया है। 8 जून को होगा प्रीलिम्स एग्जाम UPSC ESE प्रीलिम्स एग्जाम 8 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के तहत 232 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट्स किसी भी अपडेट के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें। ये खबरें भी पढ़ें… NTET 2024 रजिस्ट्रेशन डेट बढ़कर 22 अक्टूबर हुई; हिंदी और इंग्लिश में होगा पेपर, जानें एप्लिकेशन प्रोसेस​​​​​​​ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल टीचर्स एलिजिब्लिटी टेस्ट (NTET) के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाकर 22 अक्टूबर 2024 कर दी है। इससे पहले NTET 2024 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर थी। पूरी खबर पढ़ें… UPPSC की PCS परीक्षा स्थगित: 27 अक्टूबर होनी थी परीक्षा, नई एग्जाम डेट जल्द ही जारी की जाएगी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC की PCS प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ये परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी, जिसे पोस्टपोन कर दिया गया है। अब ये परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित की जाएगी। तय किए गए स्टैंडर्ड के हिसाब से एग्जामिनेशन सेंटर्स मिलने के बाद ही इस परीक्षा का आयोजन होगा। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *