Jobs

UPSC सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी:979 पदों पर भर्ती होगी; आवेदन की लास्ट डेट 11 फरवरी, 25 मई को प्रीलिम्‍स होगा

Share News

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल 979 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अलावा UPSC IFoS यानी इंडियन फॉरेस्‍ट सर्विस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। फॉरेस्‍ट सर्विस के लिए आयोग ने 150 पद विज्ञापित किए हैं। उम्मीदवार नोटिफिकेशन, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न upsc.gov.in पर देख सकते हैं। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें प्रीलिम्स के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा
UPSC CSE उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसमें जो भी डेटा होगा उसे उम्मीदवार 7 दिन तक देख सकेंगे। 18 फरवरी 2025 तक इस प्रोफाइल में किसी भी तरह का चेंज बिना किसी फीस के किया जा सकता है। UPSC CSE फॉर्म में किसी भी तरह के करेक्शन के लिए 12 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक विंडो ओपन रहेगी। UPSC CSE टॉपर्स की तैयारी के टिप्‍स भी पढ़ें… UPSC टॉपर तरुण मौर्य की टिप्‍स: AI से करें निबंध और एथिक्स की तैयारी; कोचिंग से गाइडेंस लेकर समय बचाएं पूरी खबर पढ़ें… UPSC टॉपर फाबी रशीद के टिप्‍स: तैयारी के दौरान डिप्रेशन हुआ, पढ़ाई से ब्रेक लेना पड़ा; पहले ही अटेम्‍प्‍ट में ऐसे पाई AIR 71 पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *