UPSC: मिर्जापुर की SDM सौम्या ने चौथे प्रयास में पाई 18वीं रैंक, उन्नाव की दो बहनों ने एक साथ पास की परीक्षा
Share News
दिल्ली में रहने वाली और मूलरूप से यूपी के उन्नाव के पूरवा तहसील के अजयपुर गांव की सौम्या और सुमेघा मिश्रा ने एक साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की है। सौम्या उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की एसडीएम हैं।