UP Trade Show: MRI रिपोर्ट डालते ही कैंसर सेल्स को पहचानेगा मेडी स्कैन, कुछ सेकंड में इलाज भी बताएगा ये डिवाइस
Share News
कैंसर की बीमारी से पीड़ित लोगों को अब जांच कराने में परेशान नहीं होना पड़ेगा। एडसिंक इनोवेट के फाउंडर दीक्षांत और अमन चौधरी ने मेडी स्कैन डिवाइस तैयार की है। उन्होंने इस डिवाइस का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में किया है।