UP: ‘साल में 52 जुमे और होली एक बार…’, इस बयान पर संभल के सीओ अनुज चौधरी को क्लीन चिट; आरोप हुए खारिज
Share News
साल में 52 जुमे और होली एक बार… वाला बयान देने वाले संभल के सीओ अनुज चौधरी को इस मामले की जांच बाद क्लीन चिट मिल गई है। पूर्व आईपीएस एवं आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस बयान को पुलिस सेवा नियमावलियों का उल्लंघन बताया था।