Latest UP: सात करोड़ के गबन में निर्माण निगम का एई गिरफ्तार, नियम विरुद्ध किया था भुगतान July 17, 2025 shishchk Share Newsआर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने सात करोड़ रुपये के गबन के आरोप में उप्र राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के अवर अभियंता जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।