UP: संभल में जामा मस्जिद समेत मस्जिदों को ढकेगा प्रशासन, होली की चौपाई जुलूस को देखते हुए लिया बड़ा फैसला
Share News
यूपी के संभल जिले में होली के दिन चौपाई के जुलूस मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। होली की चौपाई के जुलूस वाले रास्ते में पड़ने वाली जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल से ढका जाएगा।