UP: शराब पीते रहे और कत्ल करते रहे कातिल, ‘खाकी’ भी कुछ न कर सकी; बागपत में ट्रिपल मर्डर की पूरी कहानी
Share News
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली के रठौड़ा गांव में होली के दिन तीन हत्याओं में शामिल आरोपी शराब पीते रहे और हत्याएं करते रहे। पहले अमित उपाध्याय की हत्या की गई और फिर हेड कांस्टेबल की मां बिमलेश पर हमला किया गया।