UP: ‘पापा ने मम्मी को लटका दिया…बात नहीं कर रहीं’, चार साल की बेटी ने वीडियो कॉल कर नानी को दिखाई मां की लाश
Share News
मुरादाबाद की बुद्धि विहार कॉलोनी में बुधवार की शाम पांच बजे चार साल की बच्ची ने वीडियो कॉल कर फंदे पर लटका मां का शव अपनी नानी को दिखाया तो उनके होश हड़ गए। मासूम ने बताया कि पापा ने मम्मी को लटकाया है। मम्मी बात नहीं कर रही हैं।