UP: ‘परिवार ने दो बार किया था फोन…न उठा तो सो गए’; सुबह दवा व्यापारी के बेटे की कार में ऐसे हाल में मिली लाश
Share News
अलीगढ़ के आवासीय क्षेत्र की सर्विस रोड पर रविवार की रात को एक दवा व्यापारी के बेटे ने कार के अंदर सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। कार अंदर से लॉक थी। कार के भीतर ही अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है।