UP: ‘तू तो भिखारी है’, जूता चुराई में 50 हजार मांगे, 5000 दिए तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार को पीटा
Share News
देहरादून के चकरौता से गढ़मलपुर आई बरात में उस समय हंगामा मच गया जब जूता चुराई का नेग देने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे, उसके पिता और परिजनों को बंधक बनाकर जमकर पीटा।