UP: ट्रेन से कटे दो फुटबॉलर…, इयरफोन लगाना पड़ा भारी, 500 मीटर तक घसीटती रही लाश; दोनों परिवारों में थी शादी
Share News
चंदाैली में फुटबॉल खेलने जा रहे दो खिलाड़ियों की ट्रेन से कटकर माैत हो गई। कान में इयरफोन लगा होने के कारण दोनों ने ट्रेन और गेटमैन की आवाज नहीं सुनी। उन्हें पीछे आ रहे अन्य खिलाड़ियों ने दोनों युवकों की पहचान की तो परिवार में कोहराम मच गया।