UP: ट्रेनों को निशाना बनाने वाले माड्यूल की तलाश…इन तीन राज्यों में NIA छान रही खाक; इस कारण बढ़ीं मुश्किलें
Share News
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को निशाना बनाने की साजिश की जांच कर रही एनआईए को तीन राज्यों में बीते दो माह के दौरान अचानक सक्रिय हुए माड्यूल के सदस्यों की तलाश है।