UP: ज्ञानेश कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने से परिजन खुश, एक बेटी डीएम तो दूसरी IRS अधिकारी; दोनों दामाद IAS
Share News
नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता की जन्म स्थली आगरा है। उनके पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता और मां सत्यवती गुप्ता विजय नगर कॉलोनी में रहते हैं। पिता मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद से रिटायर हो चुके हैं।