UP: गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, बरेली में नहर में गिरी कार…24 नवंबर को भी Google Maps के कारण हुई थी 3 की मौत
Share News
गूगल मैप से लोकेशन देखकर यात्रा करना काफी खतरनाक हो गया है। कुछ दिन पहले अधूरे पुल से कार गिरने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी। एक बार फिर बरेली में हादसा हुआ है। गूगल मैप के जरिए सफर कर रहे लोगों की कार इज्जत नगर थाना इलाके में नहर में गिर गई।