Latest UP: कौन था छांगुर का आका, एक फोन पर बदल देता था प्लान, मिलने वाले हुक्त का तत्काल करता था पालन July 14, 2025 shishchk Share Newsछांगुर के पीछे किसी बड़े मास्टर माइंड का हाथ भी था, इसका दावा उसके करीब रहने वाले लोग ही करते हैं। कोई बाहर से फोन आता था, जिससे मिलने वाले हुक्म का पालन तत्काल बाबा करता था। वह निर्देशों का पालन करने में तनिक भी देर नहीं लगाता था।