UP: कितनी मंजिला है संभल की बावड़ी? खोदाई में गलियारों के बीच नजर आया दूसरी मंजिल का गेट; पुलिस का पहरा सख्त
Share News
लक्ष्मणगंज में बावड़ी की पूरी इमारत की तलाश में सोमवार को भी खोदाई का कार्य जारी रहा। खोदाई में जहां कुएं की तलाश में खोदाई की गई तो वहीं गलियारों के बीच बावड़ी की दूसरी मंजिल का एक गेट दिखाई देने लगा है।